Sunday, 31 March 2019

आप भी कर सकते हैं ज़िंदगियाँ रौशन !

आपने “Joy of Giving” के बारे में ज़रूर सुना होगा. “जॉय ऑफ़ गिविंग” यानि औरों  के लिए निःस्वार्थ भाव से की गयी सेवा, जिसके कई रूप हो सकते हैं, जैसे – किसी गरीब छात्र की फीस जमा करना, old age home में वक़्त बीताना, किसी slum में जाकर पढ़ना etc.
Voice For Blind Clubदोस्तों, ईश्वर ने हमें कुछ ऐसा बनाया है कि हमारी आत्मा को सबसे ज्यादा सुख -संतुष्टि तभी मिलती है जब हम बिना किसी अपेक्षा के औरों की मदद  करते हैं . और हममें से लगभग हर कोई ऐसा करना चाहता है …पर unfortunately कर नहीं पाता . लेकिन आज मैं आपके साथ एक ऐसी opportunity share कर रहा हूँ जहाँ आप भी समाज की सेवा कर “Joy Of Giving” का आनंद ले सकते हैं .
Friends, इसी साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर एक club का भी जन्म हुआ, जिसका नाम है वॉइस फॉर ब्लाइंड . ये अनोखा क्लब हमें नेत्रहीन ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका देता है, आइये हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि आप किस प्रकार इससे जुड़ कर नेत्रहीन विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश ला सकते हैं :
क्या है वॉइस फॉर ब्लाइंड क्लब ?
वॉइस फॉर ब्लाइंड क्लब दृष्टीबाधित लोगों के लिए कार्य करने वाली एक संस्था है ।इसका उद्देश्य है, दृष्टीबाधित लोगों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना
क्या करता है वॉइस फॉर ब्लाइंड क्लब ?
चूँकि दृष्टिहीन बच्चे देख नहीं सकते इसलिए यदि उन्हें उनका पाठ्यक्रम ऑडियो फॉर्म में उपलब्ध करा दिया जाये तो वे इसे सुनकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। इसलिए यह क्लब दृष्टीबाधित बच्चों के लिए उनके विषय संबन्धी पाठ्यक्रम को रेर्काड करता है और परिक्षा के समय सहलेखक की व्यवस्था करता है।
सहलेखक क्या होता है ?
सहलेखक या स्क्राइब परीक्षा में किसी नेत्रहीन छात्र या छात्रा के साथ बैठ कर उसके बोले हुए शब्दों को लिखता है।
यदि मैं इस क्लब से जुड़ता हूँ तो मुझे कितनी रिकॉर्डिंग करनी पड़ेगी ?
यह आप पर निर्भर करता है , आप अपनी इच्छा अनुसार जितनी चाहें उतनी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
क्या सहलेखक बनने या रिकॉर्डिंग करने के लिए मुझे कोई पैसे मिलेंगे ?
नहीं ।
क्या इसकी सदस्यता के लिए कोई शुल्क देना होगा ?
नहीं ।
अमूमन recording कैसे की जाती  है  ?
आज बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फोन हैं , इनके ज़रिये आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको एक ऑडेसीटी सॉफ्टवेयर का लिंक देंगे जिसको आप इंटरनेट से आसानी से download कर सकते हैं और उसके माध्यम से रेकार्डिंग कर सकते हैं। हम आपको क्या रिकॉर्ड करना है ये बताते हैं और सम्बंधित किताब या पीडीएफ फाइल भी प्रोवाइड करते हैं ।
हमें  कैसे  पता  चलेगा  कि  क्या  record करना  है  या  कब  सहलेखक  की  ज़रुरत  है  ?
दोस्तों, जब आप हमारे क्लब के सदस्य बन जायेंगे तो आपके बारे में तथा आप क्या करना चाहते हैं वो हमें पता चल जायेगा। उसी आधार पर तथा आपके समयानुसार आपको क्लब के आयोजक द्वारा सुचित किया जायेगा।
क्या  हम  किसी  भी  शहर  में  रहते  हुए  इस  Club के  सदस्य  बन  सकते  हैं ?
जी बिलकुल; आप किसी भी शहर में रहते हुए हमारे क्लब की सदस्यता लेकर क्लब के माध्यम से दृष्टीबाधितों की सहायता कर सकते हैं। क्लब का मकसद ही है पूरे भारत में अपने सदस्यों द्वारा दृष्टीबाधित लोगों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना।
क्या  हम  अपने  mobile पर  record कर  सकते  हैं  ?
जी आप मोबाइल पर भी कर सकते हैं, परंतु आप पीसी या लैपटॉप पर करेंगे तो अधिक अच्छा रहेगा। मोबाइल पर आप प्लेस्टोर के माध्यम से ऑडियो एडिटर डॉउनलोड कर सकते हैं। जिससे यदि रेकार्ड किये ऑडियो में कुछ एडिट या सुधार की जरूरत हो तो आप उसे कर सकते हैं।
हमने  जो  record किया  क्या  वो  whatsapp के  ज़रिये  भी  आपको  भेज  सकते  हैं ?
जी हाँ आप वॉट्सऐप  के जरिये भी हमें ऑडियो भेज सकते हैं। उसके लिए आपको छोटी-छोटी रेकार्डिंग करनी होगी जिससे ऑडियो आसानी से सेंट हो जाए।
क्या हमें कोई Certificate of Service भी मिलेगा ?
जो लोग सहलेखक के लिए जायेंगे उनको सर्टीफीकेट देने का प्रावधान है। भविष्य में रेकर्डिंग करने वालों को भी हम लोग सर्टिफिकेट देंगे।
हम इस क्लब का सदस्य कैसे बन सकते हैं ?
क्लब का सदस्य बन दृष्टिहीन विद्यार्थियों की सेवा करने के इच्छुक लोग हमें  voiceforblind@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। इंटरेस्टेड वालंटियर्स इस फॉर्म को भर कर सदस्य बन सकते हैं।
Friends, George Washington Carver ने कहा है , “शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है.”  सौभाग्यवश ये कुंजी हमारे पास है; और इसके इस्तेमाल से हम हज़ारों नेत्रहीन छात्रों के लिए भी स्वतंत्रता के द्वार खोल सकते हैं।  तो आइये वॉइस फॉर ब्लाइंड की इस पहल से जुड़ें और ज्ञान के प्रकाश से लाखों ज़िंदगियाँ रोशन कर दें।
 ——————-

2 comments:

Gossip Junction said...

Thanks for this post sharing. With our post most of the people will get motivated.

Education Quotes in Hindi

Aashish said...

Best quotes for education

Post a Comment

 

Storie Published @ 2014 by Ipietoon