हमारे द्वारा दी हुई सुप्रभात स्टेटस अच्छे विचार, शायरियां आप दोस्त, परिजन, माता, पिता, दोस्त, हस्बैंड व वाइफ के साथ फेसबुक या whatsapp status व whatsapp group में साझा कर सकते हैं| साथ ही आप कुमार विश्वास शायरी भी देख सकते हैं |
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया…
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया…
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता….
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता….
जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को
जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता.
जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता.
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे..
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे..
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..
अच्छे विचार हिंदी में
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले !!
नेकिया तेरी तराजू में तुले न तुले !!
आज ही गुनाहों से कर ले तोबा !!
ख़ुदा जाने कल तेरी आँख खुले ना खुले !!
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले !!
नेकिया तेरी तराजू में तुले न तुले !!
आज ही गुनाहों से कर ले तोबा !!
ख़ुदा जाने कल तेरी आँख खुले ना खुले !!
अगर चाहते हो की खुदा मिले
अगर चाहते हो की खुदा मिले..
तो वो करो जिससे दुआ मिले…
अगर चाहते हो की खुदा मिले..
तो वो करो जिससे दुआ मिले…
हारनेवाले वो होते हैं
हारनेवाले वो होते हैं,
जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं,
और जितनेवाले वो हैं
जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं
हारनेवाले वो होते हैं,
जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं,
और जितनेवाले वो हैं
जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं
अनमोल वचन शायरी
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ !!!!
तु मेरे दिल में रहे प्रभु और में औक़ात में रहूँ !!
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ !!!!
तु मेरे दिल में रहे प्रभु और में औक़ात में रहूँ !!
रात भर की उदासियों के बाद
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं …!
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं …!
अच्छे विचार इन हिंदी
हर दिन आपका महत्व पहले से कम या ज्यादा होता जा रहा है. अगर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं, तो आपका महत्व बढ़ेगा लकिन अगर आप खुद को बेहतर नहीं बना रहे हैं, तो आपका महत्व कम होता जाएगा.
अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.
अच्छे दोस्त के गुण
किसी भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी इन्सान हीं है….. और इन्सान की नीयत कभी भी खराब हो सकती है.
सफलता पाने के बाद और ज्यादा विनम्र बनने की कोशिश करनी चाहिए, तभी आप सफलता को सम्भाल पाएंगे.
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो
ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं होती
रिश्ते मोतियों की तरह होते है अगर गिर जाए तो उसे झुक कर उठा लेना चाहिए
ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं होती
रिश्ते मोतियों की तरह होते है अगर गिर जाए तो उसे झुक कर उठा लेना चाहिए
आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है
अगर आप आज खुदको बीते कल से बेहतर बाते हो तो ये आप की बड़ी जीत है
एक अच्छी सुरुआत के लिए कोई दिन बुरा नहीं
अगर आप आज खुदको बीते कल से बेहतर बाते हो तो ये आप की बड़ी जीत है
एक अच्छी सुरुआत के लिए कोई दिन बुरा नहीं
खास हैं वो लोग इस दुनिया में.जो वक्त आने पर वक्त दिया करते हैं
खुद को समझना भी एक समझ है
वक़्त किसी का नहीं.
खुद को समझना भी एक समझ है
वक़्त किसी का नहीं.
बाजार में उन नोटों को
भी बिकते देखा
जो कभी खरीदने की
ताकत रखते थे.
भी बिकते देखा
जो कभी खरीदने की
ताकत रखते थे.
यदि आप सही है तो आपको
गुस्सा होने की जरूरत नहीं
और अगर आप गलत है तो आपको
गुस्सा करने का कोई हक़ नहीं
गुस्सा होने की जरूरत नहीं
और अगर आप गलत है तो आपको
गुस्सा करने का कोई हक़ नहीं
अच्छे विचार कैसे लाये
बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा है;
अच्छे – अच्छे दोस्त परखे जातें हैं!
अच्छे – अच्छे दोस्त परखे जातें हैं!
समय पाय तरूवर फलें, केतक सींचो नीर ।
कारज धीरें होत हैं, काहे होत अधीर ।।
कारज धीरें होत हैं, काहे होत अधीर ।।
समय पाकर अर्थात समय पूरा हो जाने के बाद ही वृक्ष फल देते हैं, चाहे उनकी कितनी भी सिंचाई क्यों न की जाये । इसी प्रकार हर कार्य अपनी प्रक्रिया व समय पूरा हो जाने के बाद ही पूर्ण होता है, इसलिये मनुष्य को धैर्य नहीं खोना चाहिये और समय पूर्ण होने तक निश्चिंत होकर प्रतीक्षा करना चाहिये ।
हल्दी जर्दी नहिं तजे, खटरस तजै न आम ।
शीलवान गुन ना तजै, ना औगुन तजै गुलाम ।।
हल्दी अपना पीला रंग नहीं छोड़ती,
आम अपनी खटास नहीं छोड़ता,
इसी प्रकार कुलीन और शीलवान लोग अपने गुण नहीं छोड़ते, और वर्णसंकर कुलहीन लोग अपने अवगुण नहीं छोड़ते ।।
शीलवान गुन ना तजै, ना औगुन तजै गुलाम ।।
हल्दी अपना पीला रंग नहीं छोड़ती,
आम अपनी खटास नहीं छोड़ता,
इसी प्रकार कुलीन और शीलवान लोग अपने गुण नहीं छोड़ते, और वर्णसंकर कुलहीन लोग अपने अवगुण नहीं छोड़ते ।।
जो समय को नष्ट करता है, समय भी उसे नष्ट कर देता है
समय का हनन करने वाले व्यक्ति का चित्त सदा उद्विग्न रहता है,
और वह असहाय तथा भ्रमित होकर यूं ही भटकता रहता है
समय का हनन करने वाले व्यक्ति का चित्त सदा उद्विग्न रहता है,
और वह असहाय तथा भ्रमित होकर यूं ही भटकता रहता है
चिल्ला कर और झल्ला कर बातें करना, बिना सलाह मांगे सलाह देना,
किसी की मजबूरी में अपनी अहमियत दर्शाना और सिद्ध करना,
ये कार्य दुनियां का सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति करता है,
जो खुद को ताकतवर समझता है और जीवन भर बेवकूफ बनता है,
घृणा का पात्र बन कर दर दर की ठोकरें खाता है ।
किसी की मजबूरी में अपनी अहमियत दर्शाना और सिद्ध करना,
ये कार्य दुनियां का सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति करता है,
जो खुद को ताकतवर समझता है और जीवन भर बेवकूफ बनता है,
घृणा का पात्र बन कर दर दर की ठोकरें खाता है ।
उत्तम वाणी, सत्य वचन, धीर गंभीर मृदु वाक्य
मनुष्य को सदा उत्तम वाणी अर्थात श्रेष्ठ लहजे में बात करना चाहिये,
और सत्य वचन बोलना चाहिये, संयमित बोलना, मितभाषी होना अर्थात कम बोलने वाला मनुष्य सदा सर्वत्र सम्मानित व सुपूज्य होता है ।
मनुष्य को सदा उत्तम वाणी अर्थात श्रेष्ठ लहजे में बात करना चाहिये,
और सत्य वचन बोलना चाहिये, संयमित बोलना, मितभाषी होना अर्थात कम बोलने वाला मनुष्य सदा सर्वत्र सम्मानित व सुपूज्य होता है ।
कई विषयों के बारे में थोडा थोडा ज्ञान होने से बेहतर है
कि केवल कुछ या केवल एक विषय में ही
मनुष्य निपुण यानि निष्णात हो !
तात्पर्य यह कि बहुत विषयों के कुछ कुछ ज्ञान से केवल
कुछ विषय का पूरा ज्ञान होना अच्छा है
कि केवल कुछ या केवल एक विषय में ही
मनुष्य निपुण यानि निष्णात हो !
तात्पर्य यह कि बहुत विषयों के कुछ कुछ ज्ञान से केवल
कुछ विषय का पूरा ज्ञान होना अच्छा है
अच्छे विचार की शायरी
अच्छा वक्ता बनना है तो अच्छे श्रोता बनो,
अच्छा लेखक बनना है तो अच्छे पाठक बनो,
अच्छा गुरू बनना है तो अच्छे शिष्य बनो,
अच्छा राजा बनना है तो अच्छा नागरिक बनो
अच्छा स्वामी बनना है तो अच्छे नौकर बनो
अच्छा लेखक बनना है तो अच्छे पाठक बनो,
अच्छा गुरू बनना है तो अच्छे शिष्य बनो,
अच्छा राजा बनना है तो अच्छा नागरिक बनो
अच्छा स्वामी बनना है तो अच्छे नौकर बनो
अच्छे विचार फोटो
इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि, धरती पराई लगने लगे l
इनती खुशियाँ भी न देना कि, दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका, निर्बल पर प्रयोग करूँ l
नहीं चाहिए ऐसा भाव कि, किसी को देख जल-जल मरूँ
ऐसा ज्ञान मुझे न देना, अभिमान जिसका होने लगे
ऐसी चतुराई भी न देना जो, लोगों को छलने लगे
इनती खुशियाँ भी न देना कि, दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका, निर्बल पर प्रयोग करूँ l
नहीं चाहिए ऐसा भाव कि, किसी को देख जल-जल मरूँ
ऐसा ज्ञान मुझे न देना, अभिमान जिसका होने लगे
ऐसी चतुराई भी न देना जो, लोगों को छलने लगे
Suvichar Pictures
Suvichar Photo in Hindi
अच्छे व्यवहार
अपनी कमजोरियों का जिक्र कभी भी न करना जमाने से, लोग कटी पतंगों को जमकर लुटा करते हैं !!
हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश मे न हो ,लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश मे है !!
पांच पहर धंधा किया तीन पहर गए सोए एको घड़ी ना हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए।
अच्छे विचार 2 लाइन में
जरूरी नही की इंसान सुदंर और बेहद खुबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान है जो आपके साथ तब हो जब आपको उसकी जरूरत हो !
मिली थी जिदंगी किसीके काम आने केलिए, वक्त बीत रहाहै कागज के टुकडे कमाने केलिए, क्या करोगे पैसे कमाकर? ना कफन मे जेब है ना कब्रमे आलमारी!!
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्त, दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे..!!
उस घर के किसी काम में बरकत नहीं होती, जिस घर में माँ-बाप की इज्ज़त नहीं होती !
परख अगर हीरे की करनी है तो कभी अंधेँरे मे मिलो ऐ दोस्त……
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है……
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है……
आज का सुविचार
सौभाग्य को यदि ढूँढना है तो वह परिश्रम के साथ खड़ा नजर आएगा…!!!
निरुत्साहित व्यक्ति का भाग्य भी साथ छोड़ देता है…!!!
अच्छे वचन
किसी ने गुरुनानक से कहा, “आप बड़े है फिर भी नीचे क्यूँ बैठे है?” बड़ा खुबसूरत जवाब आया,” नीचे बैठने वाला आदमी कभी गिरता नहीं है।”
प्रेम की परिपक्वता को पाने के लिए वियोग का होना नितांत आवश्यक हैं जब तक वियोग नहीं होता तब तक प्रेम का आनंद नहीं आता है
यदि आप अमीर होने की अनुभूति चाहते हैं तो उन वस्तुओं पर विचार करें जो जिन्हें पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है!
संवेदनशील इंसान कभी कभी छोटी छोटी बातों को बहुत ज्यादा सोच कर अपनी सारी ख़ुशी को दफ़न कर देता है|
जो मित्र आपके सामने चिकनी-चुपड़ी बातें करता हो और पीठ पीछे आपके कार्य को बिगाड़ देता हो, उसे त्याग देने में ही भलाई है। चाणक्य कहते हैं कि वह उस बर्तन के समान है, जिसके ऊपर के हिस्से में दूध लगा है परंतु अंदर विष भरा हुआ होता है।
जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं, उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं !
जब भाग्य और कर्म से बात नहीं बनती है,
तो इन्सान को ईश्वर के ऊपर छोड़ देना चाहिये
ईश्वर अपने बन्दों के बारे में बेहतर सोचता है…
तो इन्सान को ईश्वर के ऊपर छोड़ देना चाहिये
ईश्वर अपने बन्दों के बारे में बेहतर सोचता है…
अपने हौसले को ये मत बताओ, कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है,
अपनी तकलीफ को बताओ, कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है…
अपनी तकलीफ को बताओ, कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है…
Suvichar Msg whatsapp
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता |
नदी जब किनारा छोड़ देती है
राह की चट्टान तक तोड़ देती है
बात छोटी सी अगर चुभ जाते है दिल में
ज़िन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है
नदी जब किनारा छोड़ देती है
राह की चट्टान तक तोड़ देती है
बात छोटी सी अगर चुभ जाते है दिल में
ज़िन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है
आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते… लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते है… तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.
नए विचारों
जो एक अच्छा सेवक नहीं बन सकता वो कभी एक अच्छा मालिक भी नहीं बन सकता…!!!
तराजू-ए-इंसाफ पर जब दौलत का जंग लगा….!
गरीबी कोई मुकद्दमा ना जीत सकी तब से….!!
गरीबी कोई मुकद्दमा ना जीत सकी तब से….!!
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत …
बात तो “उन्हीं की होती है”.. जिनमें कोई ” बात ” होती है…
बात तो “उन्हीं की होती है”.. जिनमें कोई ” बात ” होती है…
Achchhe
vichar shayari
स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ, जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे स्वयं को वह शांत सरोवर बनाएँ जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो वह खुद ही बुझ जाए
भगवान् के हर फेसले पे खुश रहो” क्युकि
“भगवान् वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है” बल्की
भगवान् वो देता हे जो आपके लिये अच्छा होता है
“भगवान् वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है” बल्की
भगवान् वो देता हे जो आपके लिये अच्छा होता है
इंसान पहले भिखारी बन कर, भगवान से हाथ जोड़ कर मांगता है..
फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिख आता है.
फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिख आता है.
Suvichar SMS in Hindi
प्यार और ताकत में फर्क
ये कभी मत सोचो “हम से जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जायेगा”
बल्कि यह सोचो “हम से जो टकरायेगा वो हमारा हो कर जायेगा”
हमशा प्रेम प्रदर्शित करो न की ताकत क्योकि समय आने पर वो सामने वाले को अपने आप ही दिख जायेगी
ये कभी मत सोचो “हम से जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जायेगा”
बल्कि यह सोचो “हम से जो टकरायेगा वो हमारा हो कर जायेगा”
हमशा प्रेम प्रदर्शित करो न की ताकत क्योकि समय आने पर वो सामने वाले को अपने आप ही दिख जायेगी
जब छोटे थे तब बड़े होने की बड़ी चाहत थी!
पर अब पता चला कि:
अधूरे एहसास और टूटे सपनों से;
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे!
पर अब पता चला कि:
अधूरे एहसास और टूटे सपनों से;
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे!
जब लोग किसी को पसंद करते हैं, तो उसकी बुराईयाँ भूल जाते हैं;
और जब किसी से नफरत करते हैं, तो उसकी अच्छाईयां भूल जाते हैं!
और जब किसी से नफरत करते हैं, तो उसकी अच्छाईयां भूल जाते हैं!
इंसान को बादाम खाने से नही,
जिन्दगी में ठोकर खाने से अक्ल आती है!
जिन्दगी में ठोकर खाने से अक्ल आती है!
0 comments:
Post a Comment